BJP co-incharge Nitin Nabin
Bad words of Nitin Nabin: चुनावी साल में अब सियासी नेताओं के बीच जहां जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं तो दूसरी तरफ नेताओं के यह बयान अपना स्तर खोते नजर आ रहे हैं। आलम यह हैं की इससे सियासी पार्टियों के ना छोटे नेता अछूते है और न ही प्रभारी पद पर बैठे बड़े नेता। आज ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने सत्ताधारी दल कांग्रेस और उनके नेताओं पर जमकर ज़ुबानी वार किया। अपने सियासी तीरंदाजी में वे इतने मशगूल हो गए की उन्होंने राज्य के मंत्री को भी नहीं बक्शा।
अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव, बढ़ाया गया एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, अब इन्हें मिलेगा सीधा फायदा
Bad words of Nitin Nabin: नितिन नबीन कांग्रेस पर हमला करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर को शैतान तक कह दिया। लेकिन मंत्री पर अपनी इस विवादित टिपण्णी को विस्तार देते हुए उन्होंने उनके भाई को भी लपेटे में ले लिया। नितिन नबीन ने मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई को अजगर की उपमा देते हुए कहा की उन्होंने हाउसिंग बोर्ड को ही निगल लिया हैं।
शाहरुख बने कमाई के किंग, ‘पठान’ ने पार किया दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा
Bad words of Nitin Nabin: बहरहाल अब नितिन नबीन के इन बयानों पर कांग्रेस किस तरह से पलटवार करती हैं यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन यह तय हैं की बयानबाजी का यह दौर फ़िलहाल थमने वाला नहीं हैं। चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के मुँह से इसी तरह के विवादित बोल फूटते रहेंगे।