Kawardha News: कामठी में पुलिस की लाठीचार्ज से बढ़ा तनाव, विधायक बोहरा ने की सख्त कार्रवाई की मांग, कहा- बल प्रयोग गलत और पक्षपातपूर्ण

Kawardha News: कामठी में पुलिस की लाठीचार्ज से बढ़ा तनाव, विधायक बोहरा ने की सख्त कार्रवाई की मांग, कहा- बल प्रयोग गलत और पक्षपातपूर्ण

Kawardha News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कामठी में लाठीचार्ज से ग्रामीण घायल,
  • विधायक बोहरा ने पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल,
  • विधायक बोहरा ने की सख्त कार्रवाई की मांग,

कवर्धा: Kawardha News:  छतीसगढ़ के कवर्धा जिला के कामठी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। विधायक ने कहा कि पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना था।

कुछ चिन्हित पुलिस वालों के नाम बताए गए हैं क्योंकि जिस तरीके से पुलिस ने पक्षपात किया, वह उचित नहीं है। पुलिस ने कुछ लोगों को टारगेट किया। ग्रामीणों की मांग पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही वहां एक नई समिति बनाने और पुलिस चौकी खोलने को लेकर चर्चा हुई है। विधायक ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से 30 से 32 ग्रामीणों को चोटें आई हैं।

Kawardha News:  वहीं कामठी गांव के सर्व समाज के लोग भी विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और बैठक कर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के साथ-साथ ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें

"कवर्धा कामठी विवाद में पुलिस लाठीचार्ज" क्यों हुआ?

यह विवाद स्थानीय तनाव और धार्मिक उन्माद के कारण बढ़ गया था, जिसके दौरान पुलिस ने नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग किया।

"कवर्धा कामठी विवाद में विधायक भावना बोहरा" का क्या बयान है?

विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बल प्रयोग नहीं होना चाहिए था और कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका जांच की जानी चाहिए।

"कवर्धा पुलिस प्रशासन पर पक्षपात" के आरोप क्या हैं?

अरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया और निष्पक्षता नहीं दिखाई।

"कवर्धा कामठी विवाद में कौन-कौन घायल हुए?"

पुलिस लाठीचार्ज में लगभग 30 से 32 ग्रामीणों को चोटें आई हैं।

"कवर्धा कामठी विवाद का समाधान कैसे होगा?"

स्थानीय प्रशासन ने नई समिति बनाने और पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों।