Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha News/Image Source: IBC24
कवर्धा: Kawardha News: छतीसगढ़ के कवर्धा जिला के कामठी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। विधायक ने कहा कि पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना था।
कुछ चिन्हित पुलिस वालों के नाम बताए गए हैं क्योंकि जिस तरीके से पुलिस ने पक्षपात किया, वह उचित नहीं है। पुलिस ने कुछ लोगों को टारगेट किया। ग्रामीणों की मांग पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही वहां एक नई समिति बनाने और पुलिस चौकी खोलने को लेकर चर्चा हुई है। विधायक ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से 30 से 32 ग्रामीणों को चोटें आई हैं।
Kawardha News: वहीं कामठी गांव के सर्व समाज के लोग भी विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और बैठक कर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के साथ-साथ ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।