Reported By: dhiraj dubay
,Korba News | Image Source | IBC24
कोरबा: Korba News: कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुमगरा के रहने वाले एक युवक की उड़ीसा में काम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज रज़ा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर परिजनों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर दी थी लेकिन समय बीतने के साथ ही उनके मन में संदेह उत्पन्न होने लगे कि मौत वास्तव में किस कारण हुई।
Korba News: परिजनों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिए जाने के बाद कब्र खुदाई की अनुमति दी गई। इसके बाद नगर पालिका निगम क्षेत्र के रुमगरा इलाके के मुक्तिधाम में प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में कब्र को खोदा गया और तबरेज रज़ा के शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार तबरेज स्थानीय ठेकेदार अरुण पाल और अन्य मजदूरों के साथ उड़ीसा के रायगड़ा स्थित अलमीना इंटरनेशनल पावर प्लांट में कार्य करने गया था। 19 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई और फिर उसके निधन की खबर आई।
Korba News: मृतक के पिता नजर इमाम ने बताया कि तबीयत को लेकर जब ठेकेदार से बात की गई, तो उसने सामान्य बीमारी की बात कहकर उन्हें वहां न आने की सलाह दी। लेकिन कुछ ही समय बाद वह शव लेकर कोरबा पहुंच गया, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। नजर इमाम का कहना है कि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ था और उससे रोजाना फोन पर बात होती थी। अचानक एक दिन में उसकी हालत बिगड़ना और मौत हो जाना संदेहास्पद है।
Korba News: परिजनों को आशंका है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है। उन्होंने पहले पुलिस को आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कलेक्टर को आवेदन दिए जाने पर कब्र खुदाई की अनुमति प्राप्त हुई। अब अगली प्रक्रिया के तहत डॉक्टरों का एक पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा और इस मामले से जुड़ी शंकाएं दूर होंगी।