Publish Date - July 1, 2025 / 07:38 PM IST,
Updated On - July 1, 2025 / 07:38 PM IST
Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
स्कूली छात्रों से बीच सड़क पर मारपीट,
वीडियो हुआ वायरल,
पुलिस जांच में जुटी,
कोरबा: Viral Video: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बंटी स्टोर के पास स्कूली छात्रों से मारपीट की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक स्कूली ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जिन्हें कुछ सादे लिबास में मौजूद युवकों का एक समूह बेरहमी से लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
Viral Video: प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक छात्र को चारों ओर से घेरकर लगातार मारपीट कर रहे हैं जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहते हैं और कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आता। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। बंटी स्टोर क्षेत्र में अक्सर स्कूली छात्रों की भीड़ जमा होती रही है और पूर्व में भी यहां आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रही है।
Viral Video: लेकिन इस बार मामला हिंसा तक जा पहुंचा जिससे स्थानीय नागरिकों और खासकर अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया है। वीडियो के वायरल होते ही मामला कोतवाली पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। प्राथमिक तौर पर इसे आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
कोरबा में स्कूली छात्रों से मारपीट का वीडियो क्यों वायरल हुआ?
कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बंटी स्टोर के पास कुछ युवक स्कूली छात्रों से मारपीट कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह घटना स्थानीय स्तर पर चिंता का विषय बनी।
कोरबा की मारपीट घटना में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
क्या कोरबा मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?
अभी जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है, गिरफ्तारी की जानकारी जांच पूरी होने पर दी जाएगी।
कोरबा में मारपीट की यह घटना किन कारणों से हुई?
प्राथमिक जांच में इसे आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
कोरबा मारपीट घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
पुलिस ने जांच तेज कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने तथा समुदाय के सहयोग से कदम उठाने की योजना बना रही है।