Reported By: Tehseen Zaidi
,CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Naxal News बस्तर, छत्तीसगढ़ का वो क्षेत्र जहां दशकों से नक्सलवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है। राज्य और केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी इस क्षेत्र से नक्सल हमलों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हालांकि राज्य सरकार ने इसी साल बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें जवानों को कई बड़े हाथ लगे और सफलताएं भी मिली। जवानों ने अब तक मुठभेड़ में कई नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। लेकिन दूसरी साल 2000 से अब तक कई जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कई ऐसे जवान है जो शहीद हो चुके हैं। आइए जानते हैं अब तक कितने पुलिस अधिकारी शहीद हुए हैं।
1. छत्तीसगढ़ का जब गठन हुआ तब एएसपी भास्कर दीवान नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि साल 2000 में बस्तर में नक्सल गतिविधियां चरम पर थी।
2. साल 2009 में मानपुर मोहला के एसपी वीके चौबे शहीद हुए थे। बताया जा रहा है कि इस समय माओवादियों ने एसपी वीके चौबे को निशाना बनाया था।
3. साल 2011 में एएसपी राजेश पवार गरियाबंद में हुए एक आईईडी धमाके में शहीद हो गए। उस समय वे इलाके में ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।
4. इसी साल 2025 में सुकमा से सामने आया है, जहां आकाश राव गिरपुंजे IED ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हो गए। यह घटना फिर से ये सवाल खड़ा कर रही है कि कब तक देश के जवान यूं ही शहीद होते रहेंगे?