ACB-EOW Raid in Mahasamund: आबकारी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, सांकरा और बसना में इनके ठिकानों पर छापेमारी

आबकारी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW Raid in Mahasamund: EOW takes major action in excise scam, raids at these places

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 11:12 AM IST

ACB-EOW Raid in Mahasamund | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • महासमुंद- सांकरा और बसना मे EOW का छापा
  • आबकारी घोटाला मामले मे EOW का छापा
  • सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के घर छापा

महासमुंद: ACB-EOW Raid in Mahasamund: प्रदेश के आबकारी घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने महासमुंद जिले के दो प्रमुख कस्बों सांकरा और बसना में एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई और दिन भर चली।

Read More : Bilaspur Chain Snatching: कुरियर बॉय बनकर आया लुटेरा! महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

ACB-EOW Raid in Mahasamund: मिली जानकारी के अनुसार EOW की 20 सदस्यीय टीम ने सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के निवास एवं प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान टीम ने दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की और कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए। यह कार्रवाई प्रदेश भर में आबकारी विभाग में हुए कथित वित्तीय अनियमितताओं और घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

Read More : Vijay Shah Controversial Statement: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विजय शाह मामले में SIT का गठन, 28 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी टीम, ये अधिकारी करेंगे जांच

ACB-EOW Raid in Mahasamund: सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई EOW द्वारा की जा रही प्रदेशव्यापी जांच का हिस्सा है जिसमें कई अन्य जिलों में भी छापेमारी की गई है। विभाग को शक है कि आबकारी नीति में गड़बड़ियों और रिश्वतखोरी के जरिए करोड़ों रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को हुआ है।

महासमुंद आबकारी घोटाले में EOW की छापेमारी कब हुई?

महासमुंद आबकारी घोटाले में EOW की छापेमारी सोमवार सुबह शुरू हुई और दिनभर चली।

महासमुंद आबकारी घोटाले में किन जगहों पर छापेमारी हुई?

EOW ने महासमुंद जिले के सांकरा और बसना कस्बों में छापेमारी की है।

महासमुंद आबकारी घोटाले में कौन-कौन लोग जांच के घेरे में हैं?

इस मामले में कैलाश अग्रवाल और जय भगवान अग्रवाल के निवास एवं प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है।

महासमुंद आबकारी घोटाले में क्या-क्या जब्त किया गया?

EOW टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं जो घोटाले से संबंधित बताए जा रहे हैं।

क्या महासमुंद आबकारी घोटाले से जुड़े अन्य जिलों में भी कार्रवाई हुई है?

हां, यह कार्रवाई EOW द्वारा की जा रही प्रदेशव्यापी जांच का हिस्सा है और अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी है।