Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार

Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार

Smart Multipurpose Car/ Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने बनाया नए तकनीक वाली स्मार्ट मल्टीपर्पज कार का मॉडल
  • ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप रूक जाएगी कार
  • पेट्रोल-डीजल और बैटरी के बिना ही चलेगी कार

This browser does not support the video element.

Smart Multipurpose Car: महासमुंद। आप कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसी कार या बाइक हो, जिसमें ना तो पेट्रोल-डीजल की जरूरत हो और ना ही बैटरी चार्जिंग की जरूरत पड़े। एक लंबे सफर पर निकलें तो किसी भी फ्यूल या चार्जिंग की जरूरत ही ना पड़े और हजारों किलोमीटर चलते ही रहें। आप कहेंगे कि यह नामुमकिन है, लेकिन यह सपना अब साकार होने जा रहा है। आज हम आपको एक नए तकनीक वाली स्मार्ट मल्टीपर्पज कार के मॉडल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आटोमोबाइल के क्षेत्र में क्रांति करने को तैयार है।

Read More: Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: जमीन में गिरने पर न टूटेगा, ना ही पानी में खराब होगा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप रूक जाएगी कार

इस स्मार्ट मल्टीपर्पज कार में ड्राइवर के लिए नए तकनीक का स्मार्ट चश्मा भी लगाया गया है, जो ड्राइवर को झपकी आते ही कार को रोक देगा। अंधेरा होते ही ऑटोमेटिक हेड लाइटें जल जाएंगी। नए तकनीक वाले इस क्रांतिकारी कार के मॉडल को पिथौरा के रामदर्शन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने बनाया है।

Read More: All India Police Badminton Tournament: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, पहली बार जीता गोल्ड 

नेशनल लेवल के लिए हुआ मॉडल का चयन 

ब्लाक लेबल, जिला लेबल और राज्य स्तर पर चयन हो चुके इस क्रांतिकारी मॉडल का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है। एक नए सपने को साकार करने वाली कार के क्रांतिकारी माडल पर देखिए IBC24 के लिए धनंजय त्रिपाठी की खास रिपोर्ट।

इस स्मार्ट मल्टीपर्पज कार की सबसे खास तकनीक क्या है?

इस कार में एक स्मार्ट चश्मा लगाया गया है, जो ड्राइवर को झपकी लेते ही पहचान लेता है और कार को अपने आप रोक देता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक हेडलाइट्स भी हैं, जो अंधेरा होते ही खुद-ब-खुद जल जाती हैं।

इस मॉडल को किसने तैयार किया है?

यह मॉडल पिथौरा के रामदर्शन पब्लिक स्कूल की कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने तैयार किया है।

इस मॉडल का अब तक कहां-कहां चयन हो चुका है?

यह मॉडल ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर चुना जा चुका है और अब नेशनल लेवल के लिए चयनित हुआ है।

यह कार मॉडल किस उद्देश्य से बनाया गया है?

इस मॉडल का उद्देश्य ड्राइवर की सुरक्षा, दुर्घटनाओं की रोकथाम और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का दैनिक जीवन में उपयोग बढ़ाना है।