Accident in NMDC SP 3 : NMDC एसपी थ्री में हुआ बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, 2 की तलाश जारी

Accident in NMDC SP 3 : किरंदुल स्थित NMDC एसपी थ्री निर्माणाधीन रिटेनिंग वॉल अचानक धस गई। इस हादसे में 2 मजदूरों को की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 04:50 PM IST

Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident

दंतेवाड़ा : Accident in NMDC SP 3 : दंतेवाड़ा के किरंदुल में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है पर 2 मजदूर लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह हादसा किरंदुल स्थित NMDC एसपी थ्री में हुआ है।

Accident in NMDC SP 3 : मिली जानकारी के अनुसार, किरंदुल स्थित NMDC एसपी थ्री निर्माणाधीन रिटेनिंग वॉल अचानक धस गई। इस हादसे में 2 मजदूरों को की मौत हो गई और दो अन्य मजदुर लापता हो गए। घटना की सुचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि, हादसे के वक्त वहां 14 मजदूर काम कर रहे थे। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस हादसे की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Benefits of Cashew Nuts: रोजाना काजू खाने से होते हैं ये फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

यह भी पढ़ें : शासकीय स्कूल में रूटीन वैक्सीनेशन के दौरान दर्दनाक हादसा, एक स्कूली छात्र की मौत, मचा हडकंप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp