Reported By: Satish gupta
,मनेन्द्रगढ़ : MCB News, मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के ढाब इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने दो मासूम बच्चों की जान बचाई।
मृतक महिला की पहचान इतवरिया के रूप में हुई है, जो अपने घर में दो बेटियों, चार वर्षीय जानकी और दो वर्षीय रामकली के साथ सो रही थी। देर रात अचानक एक जंगली हाथी ने घर पर हमला कर दिया। घर को तोड़ते हुए हाथी जब अंदर घुसा, तब इतवरिया ने तुरंत दोनों बच्चों को गोद में उठाकर जान बचाने की कोशिश की और घर से भाग निकली। लेकिन हाथी ने हमला कर दिया।
हाथी के हमले के दौरान महिला ने दोनों बच्चियों को दूर फेंककर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल जनकपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी जानकी का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ढाब गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, और गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक और दुखद मिसाल है, जो क्षेत्र में लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।
भारत में अगले साल वेतन नौ प्रतिशत बढ़ने का अनुमान, रियल एस्टेट में सर्वाधिक वृद्धिः सर्वेक्षण