CG News: मां ने बेटे का शव लेने से किया इनकार, कहा- इकलौता कमाने वाला था मेरा बेटा

Mother refused to take her son's body: मृतक विजय नायर की मां का कहना है कि उसका बेटा घर में कमाने वाला एकलौता ही था और वह खुद बीमार रहती है। जब तक ठेका कंपनी उसे सही मुआवजा और पेंशन नहीं देगी वह अपने बेटे का शव नही लेंगी।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 08:53 PM IST

Mother refused to take her son's body, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई स्टील प्लांट में ठेका कर्मचारी की मौत
  • मौत के बाद भी उन्हें सही मुआवजा नहीं
  • मृतक के परिवार को 50 हजार मुआवजा देने की पेशकश

भिलाई: Mother refused to take her son’s body, भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल की कैंटीन में कल दोपहर जिस ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। आज उसकी मां ने अपने बेटे के शव को लेने से इनकार कर दिया। मृतक विजय नायर की मां का कहना है कि उसका बेटा घर में कमाने वाला एकलौता ही था और वह खुद बीमार रहती है। जब तक ठेका कंपनी उसे सही मुआवजा और पेंशन नहीं देगी वह अपने बेटे का शव नही लेंगी।

read more: Car Stunt Viral Video: चलती कार की खिड़कियों से निकलकर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

वहीं इस मामले में बीएमएसके संयुक्त महामंत्री हरिकिशन ने बताया कि ठेका कंपनी को अपने यहां श्रमिक को नौकरी देने से पहले ईएसआई, बीमा, पेंशन, पीएफ जैसी सुविधा देनी होती है। लेकिन मृतक विजय के मामले में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे ईएसआई या पीएफ जैसी सुविधा मिलती थी। उन्होंने कहा कि जिंदा रहते ठेकेदार ठेका श्रमिकों का शोषण करते हैं लेकिन उनकी मौत के बाद भी उन्हें सही मुआवजा नहीं मिलता।

read more: Prayagraj mahakumbh 2025: महाकुंभ में गंगा घाट पर कार से उतरिए, मात्र 5-10 कदम चलकर हो जाएगा स्नान..देखें ये जगह 

उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को सही मुआवजा दिया जाए। इधर इस मामले में बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी और स्वयं ठेकेदार कुछ भी कहने से बचते रहे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने मृतक के परिवार को 50 हजार मुआवजा देने की पेशकश की थी। लेकिन मृतक की मां ने उसे ठुकरा दिया और वापस चली गई। यूनियन के लोगों ने बताया कि फिलहाल मृतक का शव मर्चुरी में रखा गया है। अब कल मुआवजे और पेंशन के फैसले के बाद ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

read more:  CM Yogi Latest Speech: ‘देश को ‘कठमुल्लापन’ की तरफ ले जाना चाहते है समाजवादी नेता’.. क्या आपने देखा सदन में CM योगी का प्रहार?..

मृतक विजय नायर की मां ने शव लेने से इनकार क्यों किया?

विजय नायर की मां का कहना है कि उनका बेटा घर का इकलौता कमाने वाला था। जब तक ठेका कंपनी उन्हें सही मुआवजा और पेंशन नहीं देती, वे शव नहीं लेंगी।

क्या मृतक को ठेका कंपनी द्वारा बीमा, पीएफ या ईएसआई की सुविधा मिली थी?

बीएमएसके संयुक्त महामंत्री हरिकिशन के अनुसार, ठेका कंपनियों को ये सुविधाएं देनी होती हैं, लेकिन विजय नायर को इनका लाभ मिला या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

ठेकेदार ने मृतक के परिवार को कितना मुआवजा देने की पेशकश की?

ठेकेदार ने 50 हजार रुपये मुआवजे की पेशकश की थी, लेकिन मृतक की मां ने इसे अस्वीकार कर दिया।

यूनियन की क्या मांग है?

यूनियन ने मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और कंपनी को अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए।