Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मुखबिरी के शक में दिया वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 10:21 AM IST

Bijapur Naxal News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी।
  • इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
  • नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की हत्या की है।

Bijapur Naxal News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Sonipat Double Murder Case: पेशी में जा रहे बाप-बेटे की गोली मारकर बेरहमी से हत्या.. बदमाशों ने बाइक से गिराकर बरसाई अंधाधुन गोलियां, मची सनसनी..

मुखबिरी के शक में युवक की हत्या

Bijapur Naxal News: मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके में हुई है। यहां नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में रवि कट्टम नाम के युवक की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर रवि को मौत के घाट उतारा है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Silver Price Today 25 October: चांदी ने फिर तोड़ी रफ्तार, जानिए इस बार किस भाव पर जाकर थमी कीमतें 

बौखलाहट में नक्सली ग्रामीणों को बना रहे निशाना

Bijapur Naxal News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। इस ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को ढूंढ-ढूंढ कर मौत के घाट उतार रहे हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाएं हुए हैं और बौखलाहट में ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं।