delhi
रायपुर: Cabinet Sub Committee meeting नया रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति की मांगों को लेकर आज मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक हुई। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में नया रायपुर प्रभावित किसानों की कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी।
Cabinet Sub Committee meeting इन मांगों को लेकर अब मंत्रिमण्डल उप समिति किसानों के साथ चर्चा कर निर्णय लेगी। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि हम किसानों से लगातार संपर्क में है। राहुल गांधी के छ्त्तीसगढ़ दौरे के पहले भी हमने बैठक लेकर उनकी मांगों को सुना था।
मुख्यमंत्री ने भी किसानों के बड़े प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की। किसानों की सभी मांगों को लेकर चर्चा हुई है। अब हम किसानों के साथ बैठकर कुछ बिंदुओं पर जो सहमति बनी है उसपर बात करेंगे। आपको बता दें कि नया रायपुर प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 43 दिनों से नया रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब वो अपनी मांग लेकर दिल्ली जाने की भी तैयारी कर रहे हैं।