स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम पर होगा कोरबा का मेडिकल कॉलेज, कटघोरा में अतिरिक्त कलेक्टर और ASP की शीघ्र होगी पदस्थापना, सीएम भूपेश ने की घोषणा

स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम पर होगा कोरबा का मेडिकल कॉलेजः Now Korba Medical College will be known as Pyare Lal Kanwar

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 10:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुरः Korba Medical College मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में कोरबा जिले से आए नागरिकों की मांग पर कोरबा के मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से करने की घोषणा की। स्व. कंवर संयुक्त मध्यप्रदेश में उप मुख्यमंत्री थे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्काल आवश्यक पहल करते हुए कोरबा जिले के कटघोरा में एक अतिरिक्त कलेक्टर तथा एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की शीघ्र से शीघ्र पदस्थापना करने की घोषणा भी की।

Read more :  भारत में​ पिछले 7 सालों में 22 प्रतिशत बढ़ा रोजगार, मोदी सरकार ने पेश किए आंकड़े

Korba Medical College मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों और समाजों से लोगों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कोरबा जिले के नागरिकों ने सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, विधायक मोहित केरकेट्टा तथा विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक बृहस्पत सिंह, विधायक पारसनाथ राजवाड़े, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, विधायक डॉ. प्रीतम राम तथा पूर्व विधायक कटघोरा बोधराम कंवर, पूर्व विधायक रामपुर श्यामलाल कंवर, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा मती शिवकला कंवर, सभापति जिला पंचायत कोरबा गणराज सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Read more :  कहीं आपको भी तो नहीं आया इन हसिनाओं का फोन…रईसजादों को प्रेम जाल में फंसाकर किया ये काम

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरबा एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां हर क्षेत्र और समाज के लोगों के उत्थान के लिए हमारी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने इस दौरान यहां के लोगों की जनभावना का सम्मान करते हुए क्षेत्रवासियों की मांग पर कोरबा मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से और कटघोरा में एक अतिरिक्त कलेक्टर तथा एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की शीघ्र पदस्थापना करने की घोषणा की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि और जिला पंचायत विकास निधि तथा जनपद पंचायत विकास निधि योजना के प्रावधान के लिए आभार जताया।

Read more :  ‘FIR करके कोर्ट में चिखती रहना, मैं सामने वाले से अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं’ रेप पीड़िता पर थानेदार ने बनाया केस वापस लेने के लिए दबाव

उल्लेखनीय है कि बजट में जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार, जिला पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपए और जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 6 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए, जनपद पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रूपए एवं जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 1500 रूपए से बढ़ाकर 5 हजार रूपए तथा सरपंचों का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार रूपए एवं पंचों का भत्ता 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रतिमाह किया गया है।

Read more :  दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, मेला-मंडई समारोह में शामिल होने गया था सरपंच 

इसी प्रकार बजट में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए 15 लाख रूपए, उपाध्यक्षों हेतु 10 लाख रूपए एवं सदस्यों हेतु 4 लाख रूपए प्रतिवर्ष के मान से जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में जनपद पंचायत अध्यक्षों हेतु 5 लाख रूपए, उपाध्यक्षों हेतु 3 लाख रूपए एवं सदस्यों हेतु 2 लाख रूपए प्रतिवर्ष के मान से जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष सातगढ़ कंवर समाज छत्रपाल सिंह कंवर, चम्पालाल सिंह कंवर, शिवकुमार, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा मती हरेश कंवर, अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा मती लता कंवर तथा प्रेमलाल कंवर, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति संघ गेवरा परिक्षेत्र इन्द्रपाल सिंह, विजयभूषण सिंह कंवर, महिपाल सिंह, विजय प्रभात, रामकुमार, गोविन्द कंवर, चमरा सिंह, नवल सिंह, बचनसाय कोर्राम, कार्तिक राम उरांव, चन्द्रभूषण सिंह विध्यराज, मती मनोरा लकड़ा, शत्रुहन सिंह राज, चन्द्रभूषण कंवर, लाल सिंह कंवर आदि उपस्थित थे।