अब और भी खूबसूरत दिखेंगी राजधानी रायपुर की सड़कें, सीएम भूपेश ने पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

अब और भी खूबसूरत दिखेंगी राजधानी रायपुर की सड़कें, Now the roads of the capital Raipur will look even more beautiful

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 08:05 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर की सड़कें अब और भी खूबसूरत दिखेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान आज शहर के पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी।

Read More : ट्रेन में पॉर्न देखना अब पड़ेगा मंहगा, इन चीजों को सर्च करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, सफर के लिए नई गाइडलाइंस जारी

रायपुर शहर के प्रमुख चौराहा घड़ी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत सीएसआईडीसी के सामने वॉल पेंटिंग किया गया है, जिसमें विभिन्न कलाकृतियां बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने इस वॉल सजावटी पेंटिंग में अपने हाथों से छत्तीसगढ़ी ट्रायबल आर्ट की पेंटिंग की। वॉल पेंटिंग में हमर चिन्हारी हमर छत्तीसगढ़ अंकित किया गया है।

Read More : चुनाव के लिए रचाई शादी, कांग्रेस ने नहीं दिया धोखा तो उठाया ये कदम

राजधानी के पांच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जीई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड, पचपेड़ी नाका रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।