Chakubaji In Raipur: राजधानी में खुलेआम हुई चाकूबाजी, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर किया वार, सामने आया CCTV फुटेज

Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 07:12 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 07:12 AM IST

Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
  • दोस्त के पैसे लेकर दूसरे दोस्त ने बिना बताए बाल कटवा लिए।
  • इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दोस्त के पैसे लेकर दूसरे दोस्त ने बिना बताए बाल कटवा लिए और इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को चाकू मार दिया और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक देर शाम स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहु, रामकुमार साहु, अनिकेत साहु और लक्की यादव जयपुर से रायपुर ट्रेन से उतरे थे और उन्हें दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था, लेकिन ट्रेन में समय होने के कारण स्टेशन के बाहर आये और पीड़ित ने आरोपी लक्की यादव से 500 रुपए लेकर बाल कटवा लिए।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश, जनता को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Chakubaji In Raipur: इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। लक्की यादव शिवकुमार को गालियां देने लगा और इसी बीच मारपीट होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी लक्की यादव ने अपने पास रखे चाकू से शिवकुमार साहु के जांघ पर वार कर दिया और फरार हो गया। स्टेशन परिसर में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी सामने आया है। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस ने घायल शिवकुमार साहु को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया और चाकूबाजी की धाराओ में मामला दर्जकर फरार आरोपी लक्की यादव की तलाश शुरू कर दी है।