प्रदेश में 13 लाख 74 हजार से ज्यादा किसानों मे बेचा धान, अब तक करीब 52 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

प्रदेश में 13 लाख 74 हजार से ज्यादा किसानों मे बेचा धानः Paddy sold in more than 13 lakh 74 thousand farmers in the state

  •  
  • Publish Date - December 29, 2021 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में 29 दिसम्बर तक 13 लाख 74 हजार 858 किसानों से 52 लाख 90 हजार 339 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जा रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 19 लाख 91 हजार 702 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 15 लाख 23 हजार 098 मीटरिक धान का उठाव हो चुका है।

Read more : वरिष्ठ IAS दुर्गाशंकर मिश्रा होंगे UP के नये मुख्य सचिव, रिटायरमेंट के मात्र एक दिन पहले मिली मंजूरी 

धान खरीदी के 29वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 4 लाख 84 हजार 756 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे पायदान पर है। जिले में 4 लाख 57 हजार 831 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बेमेतरा जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 3 लाख 85 हजार 219 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Read more : इस जिले में रिश्वत लेते पकड़े गए SDM साहब, सहयोगी सहित तीन गिरफ्तार 

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर तक समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 79,971 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 29,470 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 5,373 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 1,68,156 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 80,229 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 12,394 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 17,268 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 2,74,438 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 34,760 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 4,57,831 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 64,448 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2,22,908 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 3,02,264 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 3,23,237 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 3,85,219 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2,38,031 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 2,46,903 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 4,84,756 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 3,75,075 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 2,23,624 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 1,85,615 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 3,73,359 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 2,76,775 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 80,301 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 61,144 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 63,069 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 91,158 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 1,32,565 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।