PM Modi In Chhttisgarh Raigarh
रायगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित कर रहे है। (PM Modi In Chhttisgarh Raigarh Live) इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा सिकलसेल एनीमिया ऐसी बीमारी है जो माता पिता से बच्चो तक जाती है। बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा जा रहा। पीएम ने कहा बहुत सालों के बाद मौका मिला है फिर मौका नहीं मिलने वाला है। जितना लूटना है लूटो।
पीएम ने कहा कि नया विपक्षी गठबंधन देश से सनातन को ख़त्म करने पर तुला हुआ है। यहां की भूमि भगवान राम ननिहाल है। माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां है। इस पवित्र भूमि पर आप सभी को
हमारे देश के खिलाफ आज जो साजिश हो रही उसके प्रति जागरूक कर रहा हूं। को लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं। जिनको आपने केंद्र से बाहर कर दिया है उन लोगों ने गठबंधन बनाया हैं।