रायपुर: PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर के नए विधानसभा परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया और इसे अपनी मां को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पौधा मातृत्व, आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।
(PM Modi in Raipur, Image Source: CGDPR)
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
(PM Modi in Raipur, Image Source: CGDPR)
समारोह की सबसे खास झलक तब देखने को मिली जब प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह पल पूरे परिसर में श्रद्धा और सम्मान की भावना से भर गया।
(PM Modi in Raipur, Image Source: CGDPR)
कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प दृश्य यह रहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सभी ब्राउन रंग की जैकेट में नजर आए। एक जैसी पोशाक ने समारोह को एकरूपता और गरिमा का प्रतीक बना दिया।
(PM Modi in Raipur, Image Source: CGDPR)
पूरे कार्यक्रम के दौरान परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल दिखाई दिया। अटल जी की स्मृति और प्रधानमंत्री मोदी के पौधरोपण ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और भावनात्मक बना दिया।
(PM Modi in Raipur, Image Source: CGDPR)