PM Modi's visit to Gwalior
रायपुर : PM Modi Chhattisgarh Tour : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता लगातर छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहा है। 14 सितंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे।
PM Modi Chhattisgarh Tour : वहीं, एक बार फिर पीएम मोदी बैक-टू-बैक छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समरोह में शामिल होंगे। बता दें कि, परिवर्तन यात्रा का समापन पहले 28 सितंबर को होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों के चलते यात्रा के समापन की तिथि में बदलाव किया गया है।