PM Modi Maharashtra Tour
रायपुर : PM Modi Road Show In Raipur : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी लगातार चुनावी प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दौरे आने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
PM Modi Road Show In Raipur : मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी तेलीबांधा चौक से दिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ रायपुर की चारों विधानसभा के BJP प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा , पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।