Reported By: Jitendra Thawait
,Congress Leader Arrested | Image Credit: IBC24 File Photo
बिलासपुर: Congress Leader Arrested: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। न्यायधानी के अंतर्गत आने वाले मस्तूरी के दिग्गज कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता को गाली गालौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है।
Congress Leader Arrested: मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस ने कांग्रेस नेता नागेंद्र राय को गाली गालौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि, कांग्रेस नेता नागेंद्र राय ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। नागेंद्र राय की गिरतारी की खबर मिलते ही इलाके में हलचल बढ़ गई और उनके कई समर्थक थाने भी पहुंचे हैं।