Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Crime News/ Image Credit: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की सारागांव पुलिस ने कमरीद गांव में हुई कांट्रेक्टर की हत्या के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के शव को फांसी पर लटका दिया था। सबसे बड़ी बात यह है कि ठेकेदारी प्रतिस्पर्धा की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
Janjgir-Champa Crime News: पुलिस के मुताबिक, कॉन्ट्रेक्टर प्रेमलाल कश्यप, कमरीद गांव में किराए के मकान में रह रहा था। 17 जुलाई को उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली थी। शव की हालत देखकर हत्या का अंदेशा हुआ। इसके बाद साईबर टीम और FSL की मदद ली गई। इधर शव का पोस्टमार्टम किया गया और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुला हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच की और 2 संदेही भीष्म नारायण उर्फ राहुल, हेमराज पटेल से पूछताछ की गई। इसके बाद ठेकेदारी प्रतिस्पर्धा की वजह से हत्या की बात सामने आई।
Janjgir-Champa Crime News: आरोपियों ने हत्या से पहले साजिश रची थी और किराये के मकान से 1 किलो मीटर दूर बाइक छोड़कर पैदल साजिश हत्या करने पहुंचे थे। यहां आरोपियों ने पहले मृतक से मारपीट की फिर रस्सी का फंदा बनाया और प्रेमलाल पांडेय के गले में डालकर खींच दिया और घसीट कर उसे फांसी पर लटका दिया। फिलहाल, दोनों आरोपी राहुल और हेमराज पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है ,