Jabalpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोट खपाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 आरोपी गिफ्तार

Police got big success, busted gang using fake currency, 3 accused arrested : अलग-अलग सीरीज के 4 लाख नोट बरामद

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 02:54 PM IST

Police busted fake note gang

Police busted fake note gang: महासमुंद : छत्तसीगढ के महासमुंद पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है। जानकरी के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों लोगो को रंगे हाथों पकड़ा है ।

यह भी पढ़े : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.66 पर

पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकले

पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला पवन कुमार 43 वर्ष बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिला। जब पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकले।

यह भी पढ़े : Patwari Bharti 2023 : 30,000 पदों पर होगी पटवारी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन

आरोपी 53 हजार के नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे

Police busted fake note gang: तीनों ने पुलिस को बताया कि, ओडिशा से 5 लाख रुपये नकली नोट लाने की बात बताई। 500 असली नोट के बदले 5000 हजार रुपये नकली नोट देते है। ये आरोपी 53 हजार के नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आरोपियों को धारा 489 (ख)(ग), 34 के तहत कार्रवाई कर रही है।