Reported By: Mohandas Manikpuri
,Balod Crime News/ Image Credit: IBC24
बालोद: Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में हल्दी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम सिर्राभांठा में बैगा पुनीत राम ठाकुर के हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गांव के हि एक घर में बंधन पूजा पाठ के दो बैगा के बीच अपने आप को बड़ा बैगा होने का विवाद हुआ और फिर दूसरे गांव से आए बैगा ने चार अन्य लोगों की मदद से बैगा पुनीत राम की चाकू मारकर हत्या कर दी। झाड़-फूक अंधविश्वास इस हत्या का कारण साबित हो गया।
Balod Crime News: बताया गया कि 26 मई को ग्राम सिर्राभांठा में तिहारू राम निषाद के घर में बंधन पूजा पाठ के लिया गांव के हि बैगा पुनीत राम ठाकुर और दूसरे गांव के बैगा को बुलाया था। जहां पुनीत राम ठाकुर एवं ग्राम सुरडोंगर निवासी बैगा अजीत मंडावी निवासी के बीच एक दुसरे ने अपने आप को बड़ा बैगा होना कहकर लड़ाई झगड़ा, गाली गालौज एवं धक्का मुक्की हुई। उसी दौरान आरोपी तिहारू राम निषाद, चतुर निषाद व कमलेश निषाद ने पुनीत राम ठाकुर के हाथ पैर को पकड़कर रखे थे, एवं आरोपी अजीत मंडावी ने अपने साथ पूजा के लिये लाये चाकू से पुनीत राम ठाकुर के गले में बांये तरफ प्राण धातक हमला कर हत्या कर दिया।
Balod Crime News: घटना के बाद खून लगे चाकू को साक्ष्य छुपाने की नियत से तिहारू राम की पत्नि धनेश्वरी निषाद ने पानी से धोकर अजीत मंडावी को वापस दे दिया। घटना की जानकारी मिलते हि मौके पर पुलिस पहुंच गई और बारीकी से विवेचना के बाद पांचों आरोपी को थाना लाकर पूछताछ की। जहां सभी ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने खून लगे कपड़े, चाकू और घटना स्थल से पूजा में उपयोग किये समाग्रियो को जप्त कर लिया। दो आरोपी इसी गांव के निवासी और तीन आरोपी दूसरे गांव के निवासी है।