reservation amendment bill in Chhattisgarh
रायपुरः reservation amendment bill in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। विधेयक पर राज्यपाल के दस्तखत नहीं होने के कारण राजभवन और सरकार के बीच टकराव गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधेयक के राजभवन में अटक जाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बीजेपी के लोग राज्यपाल पर दबाव बनाए हुए हैं। कैबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने भी प्रेशर पॉलिटिक्स की बात कही है।
reservation amendment bill in Chhattisgarh हालांकि बीजेपी इस मामले में साफ कह चुकी है कि पार्टी आरक्षण की पक्षधर है। कांग्रेस के आरोपों पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्यपाल जो चाह रही हैं, उसे राज्य सरकार को बताना चाहिए। ताकि विधेयक दोबारा कोर्ट में ना जाए। आरक्षण पर लगी आग की आंच राजभवन तक पहुंच चुकी है। सरकार और राजभवन के बीच बढ़ते टकराव के बीच आम जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि आखिर फैसले पर मुहर कब लगेगी ?