Ration Card Cancellation News: छत्तीसगढ़ में 1.50 लाख से ज्यादा राशन कार्ड होंगे निरस्त!.. न चावल मिलेगा न शक्कर!.. विभाग कभी भी कर सकती है कार्रवाई

Ration Card Cancellation News: छत्तीसगढ़ में 1.50 लाख से ज्यादा राशन कार्ड होंगे निरस्त!.. न चावल मिलेगा न शक्कर!.. विभाग कभी भी कर सकती है कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 03:15 PM IST

Ration Card Cancellation News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ राशन कार्ड जांच
  • आधे कार्डों का सत्यापन बाकी
  • विपक्ष ने उठाया बड़ा मुद्दा

रायगढ़: Ration Card Cancellation News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन कार्डों के सत्यापन का काम कछुए गति से चल रहा है। केंद्र सरकार ने लगभग 1,61,000 राशन कार्डों को संदिग्ध मानते हुए उनके सत्यापन के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक महज 70,000 राशन कार्डों का ही सत्यापन हो पाया है। अभी भी लगभग 90,000 राशन कार्डों का सत्यापन शेष है। इन राशन कार्डों में अभी भी राशन जारी हो रहा है। ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस लेट-लतीफी पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस का यहां तक आरोप है कि जानबूझकर राशन कार्डों के सत्यापन में देरी की जा रही है ताकि गड़बड़ियां उजागर न हो सकें।

आधे कार्डों का सत्यापन बाकी

Ration Card Cancellation News: दरअसल केंद्र सरकार ने सभी जिलों के संदिग्ध राशन कार्डों की एक सूची जारी की थी, जिसमें ऐसे कार्डधारियों को शामिल किया गया था जिनके नाम या पते गलत हैं, या आधार नंबर और बायोमैट्रिक्स अपडेट नहीं है। रायगढ़ जिले में लगभग 1,61,000 सदस्यों के नाम संदिग्ध सूची में हैं। इनमें से कुछ अपात्र हैं, तो कई लंबे समय से राशन नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों के आधार भी मैच नहीं खा रहे हैं।

राशन कार्ड सत्यापन में देरी

केंद्र सरकार ने खाद्य विभाग को इन कार्डों का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे लेकिन जिले में अब तक 50 प्रतिशत कार्डों का भी सत्यापन नहीं हो पाया है। जांच का काम कछुए गति से चल रहा है। ऐसे में विभागीय कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा कार्यकाल में फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं और उनके नाम से फर्जी राशन आवंटन हुआ है। अब जानबूझकर जांच में देरी की जा रही है। अगर कार्डों का सत्यापन होता है तो बड़ी गड़बड़ियां उजागर होंगी।

100 प्रतिशत सत्यापन के प्रयास

Ration Card Cancellation News: इधर, मामले में अधिकारी लगातार सत्यापन करने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी की वजह से सत्यापन प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है। कार्डों के 100 प्रतिशत सत्यापन के प्रयास किए जा रहे हैं। जो कार्ड गलत पाए जाएंगे उन्हें नियमानुसार डिलीट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

"रायगढ़ राशन कार्ड सत्यापन" क्यों धीमा चल रहा है?

सत्यापन में देरी का कारण धान खरीदी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में समय लगना बताया गया है।

"रायगढ़ राशन कार्ड सत्यापन" में कितने कार्ड शेष हैं?

लगभग 90,000 राशन कार्डों का सत्यापन अभी भी शेष है।

"रायगढ़ राशन कार्ड सत्यापन" में गलत कार्ड पाए जाने पर क्या कार्रवाई होगी?

गलत पाए गए कार्डों को नियमानुसार डिलीट किया जाएगा और राशन वितरण रोका जाएगा।