Tomar Brothers Raipur News || Image- IBC24 News File
New FIR on Tomar Brothers Raipur: रायपुर: सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। कारोबारी संजय चांडक ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर और रोहित तोमर ने उनकी दुकान से धमकी देकर बैड शीट, पर्दे समेत करीब 10 लाख 50 हजार का समान ले लिया और पैसे नहीं दिए। पैसे मांगे जाने पर खुद को करणी सेना का अध्यक्ष बताते हुए दुकान बंद कराने की धमकी दी, वहीं घर जाकर पैसे मांगने पर मारपीट के आरोप भी लगाए गए।
दूसरी तरफ आईबीसी 24 की तरफ से खबर दिखाए जाने के बाद सूदखोरी, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों में जेल में बंद विरेंद्र तोमर और फरार रोहित तोमर से पीड़ित लोग अब खुलकर सामने आ रहे हैं। पीड़ित हरीश कच्छावा ने बताया कि कैसे 2 लाख उधारी देकर 20 लाख रुपए वसूल लिए गए और शुभ्रा तोमर ने घर आकर मारपीट की, जिससे व्यापार खत्म हो गया और नौकरी करनी पड़ रही है। वहीं पीड़ित जयदीप बैनर्जी ने कहा कि उनसे 5 लाख की जगह 55 लाख रुपए वसूले गए, चैक बाउंस कर ब्लैकमेल किया गया और आज भी गुर्गों की धमकी मिलती है। पीड़ितों ने करणी सेना के राज शेखवात से तोमर भाइयों का समर्थन छोड़कर मदद करने की अपील की।
New FIR on Tomar Brothers Raipur: हाल ही में ग्वालियर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से दबोचा था और रायपुर लाकर उसकी रैली निकाली। बताया गया कि वह ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था। पुलिस कई दिनों तक निगरानी करती रही, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।