Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां असामाजिक तत्वों ने घर में आग लगा दी। गनीमत पड़ोसी महिला ने ये देख लिए और उसकी सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि घर में 5 बच्चे समेत कुल 13 लोग सोए थे।
पुरानी रंजिश के चलते घर में आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं। अशोका मिलेनियम कॉप्लेक्स के पीछे की बस्ती की यह पूरी घटना बताई जा रही है। वहीं, ये मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है।