CG Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

CG Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 06:38 AM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 06:38 AM IST

UK Board Result 2024

रायपुर।CG Board Exam 2024: शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 1 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं और 2 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि सभी विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होना चाहिए और अभिभावकों को भी इस घड़ी में बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

Read More: Krishi Mela: राजधानी में तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन आज से, अत्याधुनिक कृषि मशीनों का किया जाएगा प्रदर्शन

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखना चाहिए और शांत मन से परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का। इसके साथ ही मंत्री अग्रवाल ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों का मनोबल बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण है।

Read More: WhatsApp New Features : अब वॉट्सऐप पर मैसेज सर्च करना होगा और भी आसान, आ गया ये धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न करें।  अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp