आज खत्म हो जाएगा पटवारियों का ​हड़ताल? आया बातचीत के लिए बुलावा, कहा- सीएम भूपेश बघेल से करना चाहते हैं मुलाकात

आज खत्म हो जाएगा पटवारियों का ​हड़ताल? आया बातचीत के लिए बुलावा, कहा- सीएम भूपेश बघेल से करना चाहते हैं मुलाकात!CG Patwari Strike Over Today?

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 02:24 PM IST

Statewide strike of Patwari union ends

रायपुर: CG Patwari Strike Over Today?  छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते राजस्व विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। हाल ही में उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव के साथ लंबी चर्चा की, लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है। इस बीच खबर आ रही है कि पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने पर समहमति जता दी है, लेकिन उनका कहना है कि हम सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करना चाहते हैं।

Read More: जबलपुर सेंट्रल GST दफ्तर में CBI का छापा, आरोपियों के घर और दफ्तर से मिली लाखों रुपए की राशि 

CG Patwari Strike Over Today?  मिली जानकारी के अनुसार पटवारियों को फिर से बातचीत का बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि आज फिर पटवारियों और राजस्व विभाग के सचिव के साथ बैठक होने वाली है। पटवारियों का प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय जाकर राजस्व सचिव से मुलाकात करेगा। पटवारियों का कहना है कि वो हड़ताल खत्म करने से पहले सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करना चाहते हैं, जिसके बाद ही वो फैसला लेंगे। पिछली मुलाकात में CM से मिलाने का आश्वासन मिला था।

Read More: 5 जुलाई को लॉन्च होगी Maruti की सबसे महंगी MPV, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, कीमत होगी इतनी 

बता दें कि 12 जून को पटवारियों और राजस्व सचिव के साथ हुई बैठक के बाद पटवारी संघ ने बताया कि राजस्व सचिव के साथ बैठक में सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई। कुछ मांगों पर सहमति हुई तो वहीं कुछ पर असहमति जताई गई। उन्होंने आगे कहा कल पटवारी संघ की कार्यकारिणी बैठक होगी। जिसमें सभी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही आंदोलन का रुख तय होगा।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक