Shitkalin Chutti 2025: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी के लिए ​शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Shitkalin Chutti 2025: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी के लिए ​शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 02:17 PM IST

Shitkalin Chutti 2025: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी के लिए ​शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन / Image: CG GAD

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा
  • शीतकालीन अवकाश 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक (06 दिन) रहेगा
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश $01$ मई से $15$ जून $2026$ तक निर्धारित

रायपुर: Shitkalin Chutti 2025 छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों में विभिन्न त्यौहारों एवं मौसम के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

शीतकालीन अवकाश 22 दिसम्बर से

Shitkalin Chutti 2025 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शीतकालीन अवकाश 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक रहेगा और इसमें भी विद्यार्थियों को 06 दिन का अवकाश मिलेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा।

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

बता दें कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सितंबर महीने में ही ये नोटिफिकेशन सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की सं​देह की स्थिति न बने।

ये भी पढ़ें

Couple Romance in E-Rickshaw: नहीं हुआ कंट्रोल तो बीच सड़क पर ई रिक्शा रोककर शुरू हो गए युवक-युवती, सड़क पर चलने वालों ने देखा लाइव रोमांस, देखिए वीडियो

Sanjay Khan’s Wife Death: बॉलीवुड में फिर पसरा मातम! सुलक्षणा पंडित के बाद अब संजय खान की पत्नी का निधन, इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र $2025$-$26$ के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि क्या निर्धारित की गई है?

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शीतकालीन अवकाश 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है।

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश कब से शुरू होगा और कितने दिनों का होगा?

ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2026 से शुरू होगा और कुल 46 दिनों का होगा।

क्या यह अवकाश नोटिफिकेशन केवल सरकारी स्कूलों पर लागू होगा?

नहीं, यह अवकाश शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त शालाओं सहित डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों पर भी लागू होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश का नोटिफिकेशन किस महीने में जारी कर दिया था?

स्कूल शिक्षा विभाग ने यह नोटिफिकेशन सितंबर महीने में ही जारी कर दिया था।

2025 की शीतकालीन छुट्टियों में विद्यार्थियों को कुल कितने दिन का अवकाश मिलेगा?

2025 की शीतकालीन छुट्टियों में विद्यार्थियों को कुल 06 दिन का अवकाश मिलेगा।