अगली बार लोकसभा या विधानसभा जायेंगे? इस सवाल पर विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने कह दी यह बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 01:41 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 01:43 PM IST

Chhattisgarh budget session 2023 : कल से शुरू हो रहे मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा। मौजूदा भूपेश सरकार के पहले कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। जाहिर हैं यह चुनावी बजट होगा और लोक-लुभावन भी। सरकार इस बजट में कई बड़ी घोषणाओं को शामिल कर सकती हैं। साथ ही अपने जनघोषणापत्र के अनुरूप भी कई बड़े फैसले ले सकती हैं। सरकार का यह बजट सत्र एक मार्च को महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

बजट सत्र पर विस अध्यक्ष चरणदास महंत की PC, 1 मार्च को गवर्नर का अभिभाषण तो 6 को CM करेंगे बजट पेश, जानें कैसा होगा पूरा सत्र

सत्र कैसा होगा और कितने सवालो को इस बार शामिल किया गया हैं जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बजट सत्र से जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्रेस से साझा की।

रायपुर: माशिमं ने जारी किये 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र, स्टूडेंट्स यहाँ से कर सकते हैं download

Chhattisgarh budget session 2023 : इस प्रेसवार्ता के आखिर में जब उनसे पूछा गया की वह आने वाले कार्यकाल में खुद को कहा देखते हैं लोकसभा या विधानसभा? इस सवाल का जवाब देते हुए चरणदास महंत ने कहा की उन्होंने अभी तय नहीं किया है की वह कहा होंगे। वह चाहते हैं की उनके सभी विधायक जीत कर आएं और स्थिति ऐसी ही बने रहे। चरणदास महंत ने कांग्रेस के महाधिवेशन को लेकर भी अपनी बातें मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा की यह पुरा अधिवेशन ऐतिहासिक था। साथ ही बताया की इससे प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा। इस बार कहीं से कोई शिकायत नहीं आई, सामान्य रूप से कोई बाधा नहीं आई। 6 मार्च को विधानसभा में लंच के बाद होली मिलन कार्यक्रम होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें