Chhattisgarh Cricket Awards: कौन बना छत्तीसगढ़ का बेस्ट क्रिकेटर? इन जिलों को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने घोषित किए वार्षिक पुरस्कार

Chhattisgarh Cricket Awards: कौन बना छत्तीसगढ़ का बेस्ट क्रिकेटर? इन जिलों को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने घोषित किए वार्षिक पुरस्कार

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 02:35 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 02:36 PM IST

Chhattisgarh Cricket Awards/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने घोषित किए वार्षिक पुरस्कार,
  • रायपुर और कोरबा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट,
  • आयुष-कृति समेत कई खिलाड़ियों को मिला सम्मान,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने गुरुवार को साल 2024-25 के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है । प्लेट ग्रुप में कोरबा और एलाईट ग्रुप में रायपुर जिले के क्रिकेट संघ को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड मिला है । Chhattisgarh Cricket Awards

Read More : पूजा की थाली में शराब रखकर बनाई रील! रक्षाबंधन त्योहार का उड़ाया मजाक, अब ऐसे लोगों के लिए डिजिटल धर्म रक्षक टीम सक्रिय

Chhattisgarh Cricket Awards: बेस्ट प्लेयर ऑफ इयर में चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । मेन्स सीनियर कैटेगरी में आयुष पांडेय, मेन्स जूनियर कैटेगरी में विकल्प तिवारी, वूमेन्स सीनियर कैटेगरी में कृति गुप्ता, वूमेन्स जूनियर कैटेगरी में महक नरवसे को सम्मानित किया गया । शशांक सिंह और अजय मंडल को IPL खेलने के लिए सम्मानित किया गया ।

Read More : अश्लील वीडियो की पेन ड्राइव देने से किया इंकार, सिर्फ कोर्ट में चलेगा फुटेज, टीआईटी कॉलेज कांड मामले में अदालत का सख्त फैसला

Chhattisgarh Cricket Awards: स्वर्गिय महमूद हसन को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । वहीं राज्य में क्रिकेट के विकास में योगदान के लिए विजय शाह को लाईफ टाईम एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया । रणजी ट्राफी में मेन्स कैटेगरी में सर्वाधिक रन के लिए आयुष पांडेय, सर्वाधिक विकेट के लिए एम रविकिरण को सम्मानित किया गया ।

Read More : कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, सिर्फ इस वजह से कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट 

Chhattisgarh Cricket Awards: वहीं रणजी ट्राफी में वूमेन्स कैटेगरी में सर्वाधिक रन के लिए कृति गुप्ता, सर्वाधिक विकेट के लिए सलोनी डंगोरे को सम्मानित किया गया । खिलाड़ियों के अलावा 5 सपोर्टिंग स्टॉफ को भी उनके अचिवमेंट के लिए सम्मानित किया गया..जिसमें आउटस्टैण्डिंग अंपायर के लिए मनजीत सिंह औऱ आउटस्टैण्डिंग कोच के लिए अनिरुद्द सिंह को सम्मानित किया गया ।

Read More : “बेटा जेल में पिट रहा है…” कहकर ठग ने बनाया परिजनों को शिकार, कैदी की आवाज निकालकर वसूलें पैसे

Chhattisgarh Cricket Awards: इस अवसर पर BCCI के कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया, छत्तीसगढ़ स्टेटक्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदवे सिंह भाटिया, विजय शाह, अध्यक्ष जुबिन शाह, सचिव मुकल तिवारी, पू्र्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान समेत क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज लोग उपस्थित थे ।

"छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ पुरस्कार 2024-25" में किन खिलाड़ियों को सम्मान मिला?

आयुष पांडेय, विकल्प तिवारी, कृति गुप्ता और महक नरवसे को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है।

"बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड 2024-25" किसे मिला है?

प्लेट ग्रुप में कोरबा और एलाईट ग्रुप में रायपुर को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है।

"रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन" किसका रहा?

पुरुषों में सर्वाधिक रन आयुष पांडेय, और सर्वाधिक विकेट एम. रविकिरण के नाम रहे। महिलाओं में कृति गुप्ता (रन) और सलोनी डंगोरे (विकेट) को सम्मान मिला।

"लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" 2024-25 में किसे मिला?

स्वर्गीय महमूद हसन को यह सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया गया।

"आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार" किसे मिला?

शशांक सिंह और अजय मंडल को IPL में खेलने के लिए विशेष सम्मान दिया गया।