Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Chhattisgarh Politics News/Image Source: IBC24
रायपुर : Chhattisgarh Politics News: पंजाब में नवजोत सिंह की पत्नी के उस बयान को लेकर, जिसमें उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपए देने की बात कही थी, छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज एक पोस्ट जारी किया। पोस्ट में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल का कार्टून दिखाया गया है।
पोस्ट में कार्टून में भूपेश बघेल सिंहदेव से कह रहे हैं कि आप भी 500 करोड़ रुपए देते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते। भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के भ्रष्ट नेता। भाजपा ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता स्वयं यह बात कह रहे हैं, तो अन्य लोगों को बोलने की जरूरत नहीं है।
भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के भ्रष्ट कांग्रेसी नेता! pic.twitter.com/dR58CkSaRe
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 9, 2025
Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति कल्चर बार-बार उजागर हुई है। कांग्रेस के नेताओं ने ही इसे सामने लाया है। पांच साल तक कांग्रेस नेताओं की कुर्सी की लड़ाई जनता ने देखी। कांग्रेस के काले दौर को जनता कभी नहीं भूलेगी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरा रही है।