CM Bhupesh Baghel tweet: पहले चरण के मतदान के बाद CM भूपेश बघेल का ट्वीट, ​कहा- आपका धन्यवाद कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं

CM Bhupesh Baghel tweet: सीएम ने आगे लिखा कि आपने इस बार वो कसर भी पूरी कर दी है जो 2018 में थोड़ी सी रह गयी थी, आप सब मतदाताओं को प्रणाम करता हूँ, षड्यंत्र धरे रह गए, भरोसा फिर जीत गया। इसके साथ ही सीएम ने विक्ट्री साइन भी शेयर किया है।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 11:36 PM IST

CM Bhupesh Baghel tweet : रायपुर। पहले चरण के मतदान के बाद CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मतदाताओं को धन्यवाद कहा है। सीएम ने लिखा कि मेरे पास आज शब्द नहीं हैं, आपका धन्यवाद कहने के लिए। प्रदेश भर से पहले चरण के मतदान के बाद जो सूचनाएँ आ रही हैं, जनता का जो उत्साह दिख रहा है, वो अद्भुत है।

read more: Pandaria Election updates: पंडरिया विधानसभा में 73.67 प्रतिशत वोटिंग, इस बार करीब 28 फीसदी अधिक पड़े वोट, भारी मतदान के मायने क्या?

सीएम ने आगे लिखा कि आपने इस बार वो कसर भी पूरी कर दी है जो 2018 में थोड़ी सी रह गयी थी, आप सब मतदाताओं को प्रणाम करता हूँ, षड्यंत्र धरे रह गए, भरोसा फिर जीत गया। इसके साथ ही सीएम ने विक्ट्री साइन भी शेयर किया है।

आप देखें यहां सीएम का ट्वीट

read more: CG Election Commission PC : पहले चरण के मतदान का फाइनल आंकड़ा कल आएगा सामने, प्रेसवार्ता कर जानकारी देंगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

इसके पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट कर कहा था कि केंद्र की BJP सरकार का असली चरित्र यही है, चुनाव में कांग्रेस के सामने टिक नहीं पा रहे हैं तो सीआरपीएफ़ के जवानों को आगे कर दिया। मतदाताओं को रोकने की यह अकेली शिकायत नहीं है। बस्तर में जगह जगह से ऐसी शिकायतें मिली हैं। लेकिन जनता जब साथ हो तो भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले। जीतेंगे हम ही।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत