CM Sai Press Conference Live: एक-दो नहीं, 3 करोड़ 25 लाख रुपए का इनामी था नक्सली नेता केशव राव.. सीएम साय ने प्रेसवार्ता में किये कई बड़े खुलासे, आप भी सुनें

उन्होंने बताया कि, इस मुठभेड़ में उनके जवान भी हताहत हुए है। सरकार की तरफ से उन शहीदों को विशेष सुविधा और सहायता दिए जाने पर भी विचार हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 07:17 PM IST

CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • नक्सली नेता केशव राव पर 3.25 करोड़ का इनाम, मुठभेड़ में ढेर किया गया।
  • सीएम साय बोले- जवानों का शौर्य देखा, बस्तर में अब शांति कायम हो रही है।
  • सरकार के पास सभी नक्सलियों की सूची है, जंगल-शहर सब जगह कार्रवाई होगी।

CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter: रायपुर: नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव और दुर्दांत माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ़ गगन्ना समेत 27 अन्य नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस पूरे मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी है। इस प्रेसवार्ता में सीएम साय के अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौतम समेत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सीएम साय ने बताया कि, ढेर किया गया नक्सलियों के नेता केशव राव उर्फ़ बसवराज पर एक करोड़ नहीं बल्कि 3 करोड़ 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसपर छत्तीसगढ़ समेत केंद्र, आंध्र और ओड़िशा सरकार ने भी अलग-अलग राशि का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका था जब इस कैडर का माओवादी नेता मुठभेड़ में ढेर किया गया है। इस तरह केशव राव उर्फ़ गगन्ना का मारा जाना नक्सलवाद के कमर टूटने जैसा है।

CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter: सीएम साय ने बताया कि, कर्रेगुटा के पास वाले कैंप में वह खुद भी गये थे। उन्होंने जवानों के शौर्य और साहस को करीब से देखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार छत्तीसगढ़ आए है। सबके प्रयास से ऐसी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि, बस्तर में अब शांति कायम हो रही है।

Read Also: Israeli Embassy Employees Killed: दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की अमेरिका में गोली मारकर हत्या.. नेतन्याहू बोले, “आतंक के खिलाफ अकेला ही लडूंगा लड़ाई”

उन्होंने बताया कि, इस मुठभेड़ में उनके जवान भी हताहत हुए है। सरकार की तरफ से उन शहीदों को विशेष सुविधा और सहायता दिए जाने पर भी विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ़ किया कि नक्सलवादी जंगल केहो, अर्बन हो या रूरल नक्सली हो, सबकी सूची सरकार के पास है, सब पर करवाई होगी।

1. नक्सली नेता केशव राव उर्फ बसवराज पर कितना इनाम था और वह क्यों महत्वपूर्ण था?

नक्सली नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराज पर कुल ₹3 करोड़ 25 लाख का इनाम घोषित था। यह इनाम केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार द्वारा मिलकर रखा गया था। वह माओवादियों का महासचिव और शीर्ष कमांडर था, और पहली बार इस स्तर का माओवादी नेता मुठभेड़ में मारा गया है। इसे नक्सलवाद के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।

2. मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए और यह कहां हुई?

यह मुठभेड़ नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर के पास कर्रेगुटा क्षेत्र में हुई थी, जिसमें नम्बाला केशव राव समेत कुल 28 नक्सली मारे गए। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी है।

3. सरकार नक्सलियों के खिलाफ आगे क्या रणनीति अपना रही है?

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि नक्सली चाहे जंगल में हों, शहरी क्षेत्रों में या ग्रामीण क्षेत्रों में, सरकार के पास सभी की सूची है और हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, शहीद जवानों के परिवारों को विशेष सुविधाएं और सहायता देने पर विचार किया जा रहा है।