(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)
रायपुर: CM Vishnu Dev Sai Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन (cg new vidhan sabha) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद राज्यगीत अरपा-पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण होना राज्य और देश के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हुए हैं और उनके नेतृत्व में देश स्वर्णिम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
CM Vishnu Dev Sai Live: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे देश का मान और गौरव बढ़ा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी जबकि वर्तमान सरकार इसे और अधिक संवारने और विकसित करने का कार्य कर रही है।