Home » Chhattisgarh » CM Vishnudev Sai has made a major reshuffle in the departments of ministers
Chhattisgarh Ministers Department Reshuffle: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल.. केदार कश्यप को परिवहन तो टंकराम को मिला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, देखें लिस्ट
पुराने मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। सीएम ने परिवहन मंत्रालय संसदीय कार्य और वन मंत्री को परिवहन विभाग सौंपा गया है।
Publish Date - August 20, 2025 / 02:19 PM IST,
Updated On - August 20, 2025 / 03:01 PM IST
Chhattisgarh Ministers Department Reshuffle || Image- CG CMO
HIGHLIGHTS
गुरु खुशवंत को मिला तकनीकी शिक्षा और अनुसूचित जाति विभाग
गजेंद्र यादव को शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि विभाग सौंपा गया
टंकराम वर्मा को उच्च शिक्षा, केदार कश्यप को परिवहन विभाग
Chhattisgarh Ministers Department Reshuffle: रायपुर: आज सुबह मंत्रीपद की शपथ लेने वाले तीन नए मंत्रियों के बीच विभागों का आबंटन कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी है। नए मंत्रियों में गुरु खुशवंत साहेब को कौशल तकनीक शिक्षा एवं रोजगार के साथ अनुसूचित जाति विभाग, राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व जबकि गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि विधाई विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
Chhattisgarh Ministers Department Reshuffle: इसके साथ ही पुराने मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। सीएम ने परिवहन मंत्रालय संसदीय कार्य और वन मंत्री को परिवहन विभाग सौंपा गया है। इसी तरह टंकराम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सूची में देखें किस मंत्री के पास कौन सा विभाग
श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री – सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विधानमंडल, सुशासन एवं अभिनवकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण, अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो।
श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री – लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण।
श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री – गृह, जेल , पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
श्री रामविचार नेताम, मंत्री – आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जल प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास।
श्री दयालदास बघेल, मंत्री – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण।
श्री केदार कश्यप, मंत्री – वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य।
श्री लखन लाल देवांगन, मंत्री – वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम।
श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन।
श्री ओ.पी. चौधरी, मंत्री – वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी।
श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री – महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण।
श्री टंकाराम वर्मा, मंत्री – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा।
श्री गजेंद्र यादव, मंत्री – स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य।
श्री गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास।
श्री राजेश अग्रवाल, मंत्री – पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व।
मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।
सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं।
सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/YYLVnSySQt