रायपुर।Income tax department raids in raipur : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। रेड के दूसरे दिन आयकर विभाग की टीम ने एसकेए ग्रुप संचालक के भाई के यहां छापा मारी। टीम ने बिलासपुर स्थित घर से 1 करोड़ 11 लाख बेहिसाब नगदी बरामद किए हैं। अब तक 3 करोड़ 11 लाख रुपए नगदी जब्त किए जा चुके हैं। तलाशी अभियान के दौरान 10 बैंक लॉकरों का भी खुलासा हुआ है।
बताया जाता है कि आईटी ने पीओ लगाकर लॉकर सील कर दिए हैं। इन लॉकर्स को जल्द खोला जाएगा । टीम ने रायपुर के 2 और रायगढ़ के 1 परिसरों की तलाशी पूरी की। टीम ने अंबिकापुर और जगदलपुर में खनिज अधिकारियों की घर पर छापेमारी की ।