Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Champa News: नगर पंचायत शिवरीनारायण के बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर वर्षों से संचालित मदरसा और गौ औषधालय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत ने उस सरकारी जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
इस दौरान मौके पर ASP, SDM, SDOP, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। शिवरीनारायण में कई वर्षों से सरकारी जमीन पर मदरसा और गौ औषधालय संचालित हो रहे थे। पिछले महीने मदरसा के लिए जमीन आवंटन के आवेदन मिलने के बाद तहसीलदार ने सार्वजनिक सूचना जारी की थी।
Janjgir Champa News: इसके बाद हिंदू संगठनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया और शिवरीनारायण के सभी व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। इसी दौरान यह निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए मदरसा और गौ औषधालय को हटाया जाएगा। आज की इस कार्रवाई के तहत सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का काम किया गया और पुलिस बल की सहायता से कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
यह भी पढ़ें