Brijmohan Agrawal Dance Video। Photo Credit: IBC24
Brijmohan Agrawal Dance Video: रायपुर। रायपुर दक्षिण से लगातार 7 बार के विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल की आज यानि 21 जनवरी 2025 को शादी है। वहीं, शादी से पहले आयोजित संगीत कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी सरिता के साथ खूब डांस करते दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, सांंसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे की शादी में दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लगभग सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा गया है। शादी के लिए नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार दिल्ली पहुंचकर पीएम नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के साथ एक घंटे का समय बिताया था।
इसके अलावा विवाह समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेन्द्र खटीक और धर्मेन्द्र प्रधान का पहुँचना सुनिश्चित बताया जा रहा है। लगभग 100 लोकसभा सांसदों के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव , विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर , मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग तथा अनेक विधायकों के पहुँचने की बात कही जा रही है। इस वजह से दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के अधिकांश पत्रकारों , पूर्व पत्रकारों और दिवंगत पत्रकारों के परिवारों तक को आमंत्रित किया गया है।