Publish Date - May 13, 2025 / 02:40 PM IST,
Updated On - May 13, 2025 / 02:53 PM IST
NH Goel School 12th Result | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
CBSE 12वीं बोर्ड में NH गोयल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम,
NH गोयल स्कूल से प्रगति अग्रवाल ने 98.5% हासिल किया,
NH गोयल स्कूल से काव्य अग्रवाल ने 98.25% हासिल किया,
रायपुर: NH Goel School 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छात्रों को बड़ी राहत मिली है। CBSE ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल 85.70% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल से थोड़ा (0.41%) बेहतर है। इस बार 91.64% लड़कियां पास हुई हैं, जो लड़कों से 5.94% ज्यादा है।
NH Goel School 12th Result: वही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणामों में रायपुर स्थित NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। छात्रों ने उच्चतम अंकों के साथ मेरिट में जगह बनाई और परिणामों में उत्कृष्टता दिखाई।
NH Goel School 12th Result: NH गोयल वर्ल्ड स्कूल की छात्रा प्रगति अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.5% अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। वहीं काव्य अग्रवाल ने 98.25%, आर्ची पटेल ने 98%, इशिका अग्रवाल ने 97.50%, आद्या अग्रवाल ने 97.25% और पूर्वी पारख ने 97% अंक प्राप्त किए।
NH Goel School 12th Result: विद्यालय प्रशासन ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिभावकों ने भी बच्चों की मेहनत और लगन पर गर्व जताया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह सफलता छात्रों की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। CBSE 12वीं परीक्षा में NH गोयल स्कूल का यह परिणाम न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है बल्कि रायपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहचान भी है।