Raipur Crime News: रायपुर माना एक्सप्रेसवे के किनारे लावारिस पड़े दर्जनों कटे हुए नए ट्रॉली बैग, पुलिस जांच में जुटी

Raipur Crime News: पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और साथ में बम डिस्पोजल स्क्वायड समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को संदेह है कि बैगों का उपयोग किसी प्रकार की तस्करी में हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 09:21 PM IST
HIGHLIGHTS
  • टेमरी गांव के पास लावारिस हालत में कई ट्रॉली बैग मिले
  • वाहनों के फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही पुलिस 
  • घटना से किसी बड़ी साजिश की आशंका

रायपुर : Raipur Crime News, रायपुर में माना एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेसवे के किनारे नए ट्रॉली बैग लावारिस संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इन बैगों को ब्लेड से काटा गया है। पुलिस इस घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मीडिया में खबर दिखाये जाने के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और साथ में बम डिस्पोजल स्क्वायड समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को संदेह है कि बैगों का उपयोग किसी प्रकार की तस्करी में हो सकता है।

टेमरी गांव के पास लावारिस हालत में कई ट्रॉली बैग मिले

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर टेमरी गांव के पास लावारिस हालत में कई ट्रॉली बैग मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी बैग बिल्कुल नए हैं, लेकिन उन्हें ब्लेड से काटा गया है। इस वजह से इन बैगों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।

read more: मराठा आरक्षण बैठक में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

वाहनों के फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही पुलिस

Raipur Crime News: शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि इन बैगों का इस्तेमाल गांजा या अन्य नशे की तस्करी में किया गया हो सकता है। वहीं कैश की सप्लाई से भी इनका कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं बैगों को किसी वारदात के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से तो नहीं फेंका गया। खास बात यह है कि जिस जगह बैग फेंके गए हैं, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है। ऐसे में पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं। हालांकि, पुलिस एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों के फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।

घटना से किसी बड़ी साजिश की आशंका

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दुर्ग में 6 करोड़ रुपए नकदी बरामद हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस की सतर्कता और बढ़ गई है। पिछले दिनों रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स तस्कर गिरोह का भी पर्दाफाश किया है, ऐसे में इस तरह सदिग्ध हालत में ट्रॉली बैग्स के मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस तरह की घटना से किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है।

read more:  मराठा कार्यकर्ताओं ने वकील सदावर्ते की कार को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की

माना थाना पुलिस ने सभी ट्राली बैग को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है, लेकिन एक बड़ा सवाल ये खड़ा ये होता है कि इतने व्यस्तम एक्सप्रेस-वे रोड़ पर कही भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन लावारिस मिले संदिग्ध ट्राली बैग की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।