Raipur Lakhe Nagar Ganesh News: लाखेनगर गणेश समिति संचालक के खिलाफ FIR दर्ज.. भगवान गणेश के स्वरुप से छेड़छाड़ और अश्लील डांस कराना पड़ा महंगा

गुरुवार को रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 01:35 PM IST

Raipur Lakhe Nagar Ganesh News || IMAGE- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • AI गणेश प्रतिमा पर विवाद, बजरंग दल ने की शिकायत
  • आयोजन में आइटम सॉन्ग पर डांस को लेकर विरोध
  • पुलिस ने प्रतिमा ढंकी, हल्का बल प्रयोग भी किया गया

Raipur Lakhe Nagar Ganesh News: रायपुर: शहर के सबसे चर्चित गणेश आयोजन समिति लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। समिति संचालक के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर आजाद नगर चौक प्राथमिकी दर्ज की गई है। समिति पर बजरंग दल ने भगवान गणेश के स्वरूप को विकृत करने और आयोजन स्थल पर अश्लील गाने पर डांस कराने के आरोप है।

READ MORE: Govt Teachers Salary Hike News: सरकारी शिक्षकों के सैलरी में 3 से 7 हजार रुपये तक का इजाफा!.. टीचर्स डे पर सरकार ने दी लाखों शिक्षकों को बड़ी सौगात, किया ऐलान..

READ MORE: Big Naxal-Police Encounter: बस्तर में फिर मुठभेड़!.. बड़े पैमाने पर माओवादियों के ढेर होने की खबर, इधर रायपुर में नक्सलवाद पर बड़ी बैठक

Raipur Lakhe Nagar Ganesh News: गौरतलब है कि, गुरुवार को रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया था। बजरंग दल प्रत्मीा के विसर्जन के जिद पर अड़ा था। हालाँकि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को कपडे से ढंकने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर हल्का बल भी प्रयोग किया था।