Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Murder News Today || Image- IBC24 News File
रायपुर: शहर में एक बार फिर से खूनी वारदात की खबर सामने आई है। (Raipur Murder News Today) जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को समय कॉलोनी में दिन दहाड़े लगभग 4 से साढ़े चार बजे के युवक की हत्या कर दी गई। बता दें कि, रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह पहला मर्डर है।
पुलिस के अनुसार हाथी चौक के पास दुर्गेश ध्रुव की जांघ पर चाकू से जोरदार हमला किया गया जिसके उसका काफी खून बह गया। सूत्रों के अनुसार दुर्गेश घायलावस्था में ही काफी देर तक वहां पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घायल को अम्बेडकर अस्पताल ले गई। यहाँ डॉक्टर्स ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
रायपुर कमिश्नरेट बनने के बाद लगातार गश्त बढ़ने, चाकूबाज़ों की परेड करवाई जा रही है। (Raipur Murder News Today) चेतावनी दी जा रही उसके बीच में हत्या की यह घटना बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। इधर देर रात तक पुलिस स्निफर डॉग और एफएसएल की टीम के साथ जांच करती रही। देर रात तक हत्या के आरोपी का पता नहीं चल पाया था। बताया जा रहा है कि, पुलिस के अधिकारी इस मामले पर मीडिया को बयान देने से भी बच रहे है।
इस घटना से पहले मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे एक युवक के साथ मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई थी। अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और नकदी व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित युवक की पहचान नहरपारा निवासी गजालुद्दीन के रूप में हुई है। वह नागपुर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कुछ युवक उसके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने गजालुद्दीन के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान हमलावरों ने अचानक चाकू निकालकर गजालुद्दीन के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। (Raipur Murder News Today) इसके बाद आरोपी उसके पास मौजूद करीब आठ हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में युवक प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि, राज्य सरकार ने अपने घोषणा के मुताबिक़ इसी महीने के 23 तारीख से राजधानी रायपुर के ज्यादातर हिस्सों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दिया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला राजधानी रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त नियुक्त किये गये है। इसी तरह करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के तौर पर अलग अलग हिस्सों में तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि, इस नई प्रणाली से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और तेजी से मेट्रो सिटी का रूप लेते रायपुर में आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी।
इन्हें भी पढ़ें:-