Raipur News: जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी
Raipur News: जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी
Raipur News/Image Source: IBC24
- VIP रोड से नवा रायपुर तक कार्रवाई
- कलेक्टर ने एक्शन में दिखाया दम
- देर रात शराब परोसना पड़ा भारी,
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर में देर रात तक शराब परोसने और नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और क्लबों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सात प्रमुख बार और क्लबों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनमें जूक क्लब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार, फोलरेंस होटल बार, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, होटल सेमरॉक और सीमर्स क्लब शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर देर रात तक शराब परोसने और कई बारों में अवैध रूप से विदेशी शराब परोसने की शिकायतें मिली थीं।
Raipur News: बता दें कि प्रशासन की यह कार्रवाई जूक क्लब में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है जिसके बाद बार और क्लबों में अवैध गतिविधियों को लेकर बहस तेज हो गई थी कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है।
यह भी पढ़ें
- बुर्का पहनी लड़की के साथ घूम रहा था युवक, बदमाशों ने बीच सड़क में घेरा, पूछा नाम और फिर कर दिया ये हाल, वीडियो वायरल
- बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- पुलिस आरक्षक ने छुपाया पहला विवाह, फिर किया बलात्कार और जबरन शादी, युवती ने कलेक्टर को लिखी चौंकाने वाली चिट्ठी

Facebook



