Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur News/Image Source: IBC24
रायपुर: दिवाली पर्व से ठीक पहले सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है। दलदल सिवनी में एक हजार से अधिक सफाईकर्मी चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
प्रदर्शन का कारण है वेतन बढ़ाने की मांग। ठेका कंपनी रामकी ग्रुप के कर्मचारी जिन्हें निगम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण का ठेका दिया है वे हड़ताल पर हैं। घर-घर से कचरा उठाने वाली यह व्यवस्था ठप्प हो गई है और कचरे के ढेर शहर में कई जगह दिखाई दे रहे हैं।
रायपुर में सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कई मांगों को लेकर प्रदर्शन#raipur #CGNews https://t.co/4o8lQZCVhz
— IBC24 News (@IBC24News) October 16, 2025
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल सफाईकर्मियों ने निगम प्रशासन से अपनी मांगें जल्द पूरी करने की अपील की है लेकिन फिलहाल उनकी हड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें