Raipur Update: चाकूबाजी का आरोपी हिरासत में, NSUI के प्रदेश सचिव पर किया था जानलेवा हमला

Raipur NSUI Neta par chaku se hamla रायपुर अपडेट: चाकूबाजी का आरोपी हिरासत में, NSUI के प्रदेश सचिव पर किया था जानलेवा हमला

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 11:20 AM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 11:20 AM IST

Raipur NSUI Neta par chaku se hamla

रायपुर : डीडी नगर थाना क्षेत्र में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ओम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं (Raipur NSUI Neta par chaku se hamla)। बताया जा रहा है की ओम दुबे आदतन चाकूबाज हैं। इस वारदात से पहले एक और हत्या के प्रयास में जेल निरुद्ध हुआ था लेकिन 12 दिन पहले उसे जमानत मिल गई थी और वह रायपुर सेंट्रल जेल बाहर आया था।

MP बोर्ड 5वीं-8वीं के छात्रों के रिजल्ट रोके, सामने निकलकर आई ये बड़ी लापरवाही, फिर से होगा मूल्यांकन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के फेमस एक्टर का निधन, मौत से कुछ घंटे पहले रिसॉर्ट से वीडियो किया था पोस्ट

गौरतलब हैं की आरोपी का पिता भी हत्या के मामले सजायाफ्ता कैदी हैं। वह पैरोल में बाहर आने के बाद से फरार चल रहा हैं। बहरहाल पुलिस अब ओम दुबे से पूछताछ कर हमले की वजह के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। (Raipur NSUI Neta par chaku se hamla) बता दे की यह हमला मंगलवार की बताई जा रही हैं। आरोपी ने इस घटना को गोल चौक के पास अंजाम दिया था और फिर फरार हो गया था। घायल मेहताब को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें