Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Rover Ranger Jamboree Camp in CG/Image Source: IBC24
रायपुर: Rover Ranger Jamboree Camp in CG: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर किया गया पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। पोस्ट में 9 जनवरी से बालोद के दुधली में आयोजित होने वाली जंबूरी की जानकारी दी गई थी और इसे मेजबानी करना गर्व की बात बताया गया था।
Rover Ranger Jamboree Camp in CG: बता दें कि इस संबंध में सीएम साय ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। पहली बार इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है। देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले ऊर्जावान रोवर-रेंजर साथियों का छत्तीसगढ़ की पावनधरा पर हार्दिक स्वागत है।
आज स्काउट एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जंबूरी को लेकर लग रहे आरोपों पर जानकारी देंगे। बता दें कि पहले भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जंबूरी स्थगित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन स्काउट एंड गाइड्स ने इसे भ्रामक बताया था।
रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर पोस्ट हुआ डिलीट, CM साय के X अकाउंट से कल हुआ था पोस्ट #RoverRangerJamboree #CMSai #Chhattisgarh @ChhattisgarhCMO @vishnudsai
— IBC24 News (@IBC24News) January 7, 2026