CG: सरजू टेकाम पर सामने आई CM की प्रतिक्रिया, जानें ‘भाजपा नेताओं को काट दो’ वाले भाषण पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने..

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 05:32 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 05:32 PM IST

बिलासपुर: आदिवासी नेता सरजू टेकाम के विवादित भाषण पर सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामना आई हैं। उन्होंने मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब दिया। सरजू टेकाम के विवादित भाषण के बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत में उबाल हैं। (Sarju Tekam ka video download) भाजपा के नेता सरजू टेकाम के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

संविदा कर्मचारियों ने बुजुर्ग माता-पिता और मासूम बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर बयां किया अनियमित होने का दर्द, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेंल ने कहा कि सरजू टेकाम किसी राजनीतिकीक पार्टी से के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने जो भी कहा वह गलत हैं, असंवैधानिक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरजू टेकाम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

CG: ‘नियमितीकरण नहीं तो ये मांग पूरी कर दीजिए’.. हाथ में पोस्टर लेकर राजभवन की ओर रवाना हुए संविदा कर्मचारी

गौरतलब हैं कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर में समान नागरिक संहिता और मणिपुर मामले के विरोध में आयोजित की गई सभा के दौरान आदिवासी नेता सरजू टेकाम के विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते दिखाई दे रहे हैं कि बीजेपी के लोग यहां आए तो उनको काट डालो। (Sarju Tekam ka video download) इस दौरान टेकाम भाजपा के अलावा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी टिप्पणी करते नजर आ रहे है। इसे लेकर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा विरोध जताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें